![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
वैष्णो मंदिर की तरह काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन-पूजन के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने जा रही है। मंदिर प्रशासन देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को स्टेशन या एयरपोर्ट से लाने, मंदिर के गेस्ट हाउस में ठहराने और दर्शन-पूजन कराने के बाद छोड़ने तक की पूरी जिम्मेदारी निभाएगा। यह व्यवस्था मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की सुझाव पर विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट पर ही शुरू की जाएगी।
मंडलायुक्त ने बुधवार को दशाश्वमेध घाट स्थित गंगा दर्शनम् गेस्ट हाउस की ऑनलाइन बुकिंग सेवा का शुभारम्भ किया। यह गेस्ट हाउस विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट से संचालित है।
मंडलायुक्त ने खुद ऑनलाइन बुकिंग की। उन्होंने मंदिर की वेबसाइट को और विस्तारित करने का भी सुझाव दिया। कहा कि वेबसाइट पर श्रद्धालुओं के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन सुविधाएं मुहैया कराएं ताकि उन्हें बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन में किसी तीसरे व्यक्ति की जरूरत नहीं लेना पड़े। वैष्णो मंदिर का उदाहरण देते हुए मंडलायुक्त ने बताया कि मंदिर की वेबसाइट पर दर्शन-पूजन के लिए ऑनलाइन बुकिंग पहले से हो जाती है। फिर मंदिर प्रशासन आपको रिसीव करने के साथ ही गेस्ट हाउस में ठहराने व दर्शन-पूजन की व्यवस्था करता है। अंत में छोड़ने की भी जिम्मेदारी निभाता है।
मंदिर के सीईओ विशाल सिंह ने बताया कि गेस्ट हाउस में दो प्रकार के कुल 39 रूम हैं। 2500 रुपये में कमरे की बुकिंग होगी। गेस्ट हाउस में शाकाहारी भोजन का प्रबंध होगा। गेस्टहाउस में ठहरे श्रद्धालु को दर्शन-पूजन मंदिर प्रशासन कराएगा। बताया कि मंडलायुक्त के सुझाव पर अन्य मंदिरों की तरह वेबसाइट पर सुविधाएं बढ़ायी जाएंगी। इस दौरान सीआरपीएफ कमांडेंट आलोक सिंह, सुरेश कुमार, अनुभूति अग्रवाल व मंदिर प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे।
अब एप से ही बुक कराइए आरती का टिकट
विश्वनाथ मंदिर में होने वाली आरती की बुकिंग भक्त अब मोबाइल से भी कर सकेंगे। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बुधवार को श्रीकाशी विश्वनाथ ट्रस्ट एप का शुभारम्भ किया। एप से मंगला आरती, भोग, शृंगार व शयन आरती के लिए टिकट की बुकिंग की जाएगी। बुकिंग के बाद मोबाइल पर एसएमएस आएगा। एसएमस ही टिकट पास माना जाएगा। आरती का प्रति व्यक्ति शुल्क 300 रुपये है।