
RGA न्यूज़ जम्मू कश्मीर कठुआ
कठुआ शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति से बेस्ट टीचर का अवार्ड हासिल करने वाले जम्म...
कठुआ: शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति से बेस्ट टीचर का अवार्ड हासिल करने वाले जम्मू कश्मीर और जिला से मात्र शिक्षक गुरनाम सिंह को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए लोगों द्वारा बधाई देने का क्रम जारी है। राजबाग के जसरोटा गांव के रहने वाले गुरनाम सिंह को शिक्षा में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य से जिला के बड़े गौरव पर लखनपुर म्यूनिसिपल कमेटी के पूर्व प्रधान अरुण शर्मा रंजू ने उन्हें नोटों के हार पहनाकर बधाई दी। इस मौके पर उनकी पत्नी पूनम शर्मा भी साथ रही। गुरनाम सिंह के घर बधाई देने पहुंचे अरुण शर्मा रंजू ने कहा कि उनकी मेहनत, ईमानदारी और शिक्षा की बेहतरी के लिए किए गए कायरें से जिला के लोगों का गौरव बढ़ा है। पूरे जम्मू कश्मीर और फिर कठुआ से मात्र उन्हें राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार मिलना गर्व की बात है। इसके लिए वो और उनका परिवार भी बधाई का पात्र है। वहीं गुरनाम सिंह ने भी अरुण शर्मा का लखनपुर से उनके घर आकर उत्साह बढ़ाने के लिए आभार जताया। अरुण शर्मा ने कहा कि अगर गुरनाम सिंह को अपनी नौकरी के साथ स्कूल में जिस तरह से समाज सेवा करने का जुनून है,वो उसकी कद्र करते हैं और वो इसमें अपना भी योगदान देने के लिए हर समय तैयार है। गुरनाम सिंह उनकी सेवाओं को शिक्षा की बेहतरी या किसी आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी के लिए लेना चाहेंगे, वो देने को तैयार रहेंगे।