RGA न्यूज़ राजस्थान जयपुर
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेताओं और कुछ सामाजिक संगठनों ने आपत्ति जताई है।...
जयपुर:- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ब्राह्मणों को श्रेष्ठ बताया तो कुछ नेताओं ने आपत्ति जताई। बिरला ने कहा कि ब्राह्मणों को उच्च स्थान उनकी त्याग और तपस्या के चलते ही मिला है
कोटा में मंगलवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के कार्यक्रम को लेकर ओम बिरला ने ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि समाज में ब्राह्मणों का हमेशा उच्च स्थान रहा है। यह स्थान उनकी त्याग और तपस्या का परिणाम है। यही वजह है कि ब्राह्मण समाज हमेशा से मार्गदर्शक ही भूमिका
इस ट्वीट पर कांग्रेस नेताओं और कुछ सामाजिक संगठनों ने आपत्ति जताई है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के संयोजक राजेंद्र सैन ने कहा कि जाति के आधार पर कोई श्रेष्ठ अथवा कमजोर नहीं होता । जाति के बजाय अपने कर्मों से व्यक्ति श्रेष्ठ बनता है। खटीक समाज महिला मंच की अध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल ने एक बयान में कहा कि बिरला का यह बयान उचित नहीं है।