CM नीतीश को नसीहत देने वाले BJP MLC ने गिरिराज से की भेंट, केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बिहार पटना

बीजेपी एमएलसी संजय पासवान अभी बिहार में हॉट केक बने हुए हैं। उन्‍होंने दो दिन पहले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत दी थी।नए घटनाक्रम में उन्‍होंने गिरिराज सिंह से मुलाकात की है।...

पटना:- बीजेपी एमएलसी संजय पासवान अभी बिहार के सियासी गलियारे में हॉट केक बने हुए हैं। उन्‍होंने दो दिन पहले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत दी थी। इसे लेकर बिहार में सियासत पहले से ही तेज है और इस पर एनडीए नेताअों के बीच बयानबाजी चल रही है। और तो और, इसे लेकर विपक्ष के नेता भी चुटकी ले रहे हैं।

अब नए राजनीतिक घटनाक्रम में गुरुवार को संजय पासवान की दिल्‍ली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात हुई है। भले ही दोनों दिग्‍गज नेताओं के बीच दिल्‍ली में मुलाकात हुई है, लेकिन इसकी धमक बिहार में सुनाई पड़ रही है। खास बात कि इस मुलाकात की फोटो टैग करते हुए संजय पासवान ने ट्वीट किया है, जिसे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रिट्वीट किया है। उधर, गिरिराज सिंह ने कहा कि यह शिष्‍टाचार मुलाकात थी। 

बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने गुरुवार को दिल्‍ली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात की फोटो टैग करते हुए इसे ट्वीट किया। उन्‍हाेंने अपने ट्वीट में लिखा- 'आज दिल्ली में मित्रवत, संगठन के पुराने साथी और भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री भाई गिरिराज सिंह के साथ चाय पर चर्चा के दौरान।' इसे लेकर एक बार सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है। जदयू के मुख्‍य प्रवक्‍ता संजय सिंह ने कहा कि एनडीए में दोनों दलों का गठबंधन स्‍मूथली चल रहा है, लेकिन बीजेपी के कुछ नेता अपने बयानों से गठबंधन पर अंगुली उठाने का लोगों को मौका दे रहे हैं।

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.