![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत ने कार्यालय में सीट पर जाकर उपस्थिति चेक की। गैरहाजिर मिलने पर कर्मचारियों को फोन भी किया गया लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कार्यालय के पांच कर्मचारियों के वेतन पर रोक दिया। साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा तीन चतुृर्थ श्रेणी कर्मचारियों से काम की बजाय बात करते मिलने पर जवाब तलब किया है।...
जासं, बदायूं : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत ने कार्यालय में सीट पर जाकर उपस्थिति चेक की। गैरहाजिर मिलने पर कर्मचारियों को फोन भी किया गया लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कार्यालय के पांच कर्मचारियों के वेतन पर रोक दिया। साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा तीन चतुृर्थ श्रेणी कर्मचारियों से काम की बजाय बात करते मिलने पर जवाब तलब किया है। शिकायत मिलने पर प्रेरणा एप से निरीक्षण
कुछ प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रेरणा एप्लीकेशन से ही प्रकार से काम न करने की शिकायत की थी। जिसके चलते उन्होंने दो शहरी विद्यालयों का निरीक्षण कराया। विद्यालयों की स्थिति को एप्लीकेशन पर अपलोड किया गया। सूचना सही प्रकार से एप्लीकेशन पर अपलोड हो गई। इसके अलावा विद्यालयों की अनियमितताओं के फोटो भी प्रेरणा एप पर डाले गए हैं। सूत्रों के अनुसार प्रधानाध्यापकों ने विभाग की ओर से खुद पर प्रेरणा एप पर फोटो न डालने की कार्रवाई से बचने को झूठी शिकायत की होगी।