मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से मिलेगा गरीबों को मुफ्त इलाज

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं

जिला अस्पताल पहुंचकर प्रभारी मंत्री ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।...

 बदायूं : पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री व बदायूं के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी शुक्रवार को पहली बार बदायूं पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इससे पहले पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। कलेक्ट्रेट सभागार डीएम-एसएसपी समेत अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था और केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के क्रियांवयन की लगभग एक घंटे समीक्षा भी की। जिला अस्पताल पहुंचकर प्रभारी मंत्री ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इमरजेंसी, मलेरिया एवं एनआरसी सहित कई वार्डो का निरीक्षण किया। मरीजों का हाल जाना एवं तीमारदारों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। पूछा कि अस्पताल का कोई डॉक्टर एवं कर्मचारी किसी प्रकार का शुल्क तो नहीं मांगता है। तीमारदारों ने बताया कि सभी सुविधाएं नि:शुल्क मिल रही है। मंत्री ने कहा कि 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान' के अन्तर्गत पात्र गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज हो रहा है। गरीब एवं बेसहारा परिवारों को बीमारी की हालत में लाचारी से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की गयी। जो लोग योजना की सूची से जुड़ नहीं पाए हैं जो उनके लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के अधीन स्थापित संस्था स्टेट एजेंसी फार कम्प्रेहेंसिव हेल्थ एण्ड इन्टीग्रेटेड सर्विसेज (साजीज) को सौंपी है। इस मौके पर उनके साथ सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, विधायक शेखूपुर धर्मेंद्र शाक्य, बिसौली विधायक कुशाग्रा सागर, बिल्सी विधायक आरके शर्मा, जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, नगर पालिका बदायूं चेयरमैन दीपमाला गोयल, डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, सीडीओ निशा अनंत आदि मौजूद थीं। अस्पताल की बदली रंगत पर जताई संतुष्टि

- प्रभारी मंत्री ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। कहा, बैड पर चादर हर दिन अलग रंग की बिछाई जाती हैं। इससे सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रहती है। जब लोग स्वस्थ होंगे तो सोच भी स्वस्थ होगी। मोटर व्हीकल एक्ट में हुए संशोधन के सवाल पर कहा, अच्छे काम की शुरूआत में कठिनाई आती है। प्रभु श्रीराम को भी रावण का वध करने के लिए वनवास काटना पड़ा। अभी तक ट्रैफिक नियमों का पालन करने की लोगों की आदत नहीं थी इसलिए अभी नियम भारी लग रहा है। नियम सरकार ने आमदनी बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि नियमों का पालन जनता की आदत में डालने के लिए बनाया है। नियमों की आड़ में निजी स्वार्थ की पूर्ति करने वाले पुलिसकर्मी भी बख्शे नहीं जाएंगे। अस्पताल प्रशासन में भी खुशी

प्रभारी मंत्री द्वारा जिला अस्पताल को सौ में सौ अंक मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने भी खुशी जताई है। सीएमएस डॉ. बीबी पुष्कर ने कहा कि डॉक्टरों समेत स्टाफ की मेहनत के बलबूते ही आज यह मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने फिजिशियन डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. एसएम कमल, डॉ. अमित वाष्र्णेय, डॉ. नितिन सिंह, डॉ. मोहित यादव, डॉ. विकल्प चौहान व डॉ. जीके गुप्ता आदि को इसके लिए बधाई देते हुए मेहनत से काम करने को कहा।

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.