RGA न्यूज़ फरीदाबाद पंजाब
अग्रवाल मित्र मंडल ट्रस्ट की ओर से विवाह योग्य अग्रवाल युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 500 से अधिक युवक-युवतियों का परिचय कराया गया।...
फरीदाबाद : अग्रवाल मित्र मंडल ट्रस्ट की ओर से विवाह योग्य अग्रवाल युवक, युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 500 से अधिक युवक-युवतियों का परिचय कराया गया। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। महाराजा अग्रसेन मंदिर, सेकटर-21डी में आयोजित कार्यक्रम में परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया। विपुल गोयल ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए ट्रस्ट की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलन समाज को आपस में जोड़ते हैं।
कार्यक्रम में फरीदाबाद इलेक्ट्रोनिक्स डीलर एसोसिएशन के प्रधान राजेश अग्रवाल, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान बलराम गर्ग विशेष रूप से मौजूद रहे। ट्रस्ट के चेयरमैन गौरी शंकर अग्रवाल, उपचेयरमैन एसपी अग्रवाल,महासचिव महेश अग्रवाल, मुख्य सलाहकार नरेश कुमार गोयल, संगठन मंत्री केदारनाथ अग्रवाल, क्षेत्रपाल तायल,कोषाध्यक्ष सुभाष चंद तायल, सचिव संजय मंगला, डॉ. तरुण कुमार गर्ग, राज अग्रवाल, जितेंद्र सिगला, ललित गोयल, अश्विनी कुमार सिघल तथा आरके गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।
महासचिव महेश अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से युवक-युवतियों का परिचय करा दिया गया है। परिवार की ओर से युवक-युवतियों के विवाह के लिए जब सहमति बन जाएगी, तो परिवार अपने स्तर पर विवाह करवा सकते हैं। ट्रस्ट का सहयोग लेना चाहें, तो उन्हें यथा संभव सहयोग भी दिया जाएगा।