RGA न्यूज़ बस्ती
शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रति जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। परियोजना अधिकारी सतीश सिंह के निर्देश पर अवर अभियंता मोहल्लों में पहुंच रहे हैं।...
बस्ती : शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रति जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। परियोजना अधिकारी सतीश सिंह के निर्देश पर अवर अभियंता मोहल्लों में पहुंच रहे हैं। जरूरतमंदों के बीच शिविर लग रहा है। जेई यदुवंश चौधरी ने शहर के विशुनपुरवा, बेलवाड़ी, ओरीजोत आदि मोहल्लों में लोगों को पीएम आवास के लाभार्थी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आमजन को आवेदन तौर तरीके सुझाए। बताया कि प्रति आवास की लागत 3 लाख 80 रुपये निर्धारित है। इसमें ढाई लाख रुपये केद्रांश अनुदान के रूप में प्राप्त होगा। एक लाख 30 हजार रुपये लाभार्थी को खर्च करना होगा। यह भी बताया कि आवास आवंटन से लेकर निर्माण तक सुविधा शुल्क के रूप में किसी को कुछ भी नहीं देना है। सीधे तौर पर लोग अपना आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान जरूरतमंदों से आवेदन फार्म भी भरवाए गए।