एस्केलेटर और पुलिया को लेकर अफसराें पर बरसे केंद्रीय मंत्री

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बरेली

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह की स्थानीय सांसदों के साथ बैठक में बरेली के सांसद व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने जंक्शन पर एस्केलेटर और सुभाष नगर ओवरब्रिज का मुद्दा उठाया।... 

बरेली : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह की स्थानीय सांसदों के साथ बैठक में बरेली के सांसद व केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने जंक्शन पर एस्केलेटर और सुभाष नगर ओवरब्रिज का मुद्दा उठाया। प्रोजेक्ट अधूरे और अटके होने पर नाराजगी जताई। एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने के प्रस्ताव व अब तक हुए काम की रिपोर्ट मांगी है।

सुभाष नगर पर आरओबी का मांगा ब्योरा

केंद्रीय मंत्री ने जंक्शन के चारो तरफ बाउंड्री वाल ऊंची करने और सभी रास्तों को दुरुस्त करने की सिफारिश भी की। सुभाष नगर पुलिया पर रेलवे ओवरब्रिज की योजना की प्रगति और विलंब के कारण का ब्योरा मांगा है।

लालफाटक के वैकल्पिक मार्ग पर लगाई मुहर  

लालफाटक पर काम के दौरान चूंकि रेलवे ने इसके लिए रास्ता बंद करना जरूरी बताया। निर्माण कार्य के दौरान यातायात संचालन के लिए 955.42 मीटर लंबे वैकल्पिक मार्ग पर भी इस बैठक में मुहर लग गई। नगरिया सादात पर फुटओवर ब्रिज, प्लेटफार्म संख्या दो की सतह ऊंची करने की जानकारी मांगी है। मंत्री ने बरेली से शाहजहांपुर और मुरादाबाद दिशा के लिए सुबह पैसेंजर ट्रेन चलाए जाने की जरूरत बताई। यह भी कहा कि कई बार पत्र लिखने पर भी कार्रवाई नहीं हुई।

इन ट्रेनों के ठहराव का बैठक में रखा प्रस्ताव 

मंत्री ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस, जनसाधारण, गुरुवार को जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस, बुधवार और रविवार को चलने वाली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, आनंदविहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस और बेगमपुरा-जम्मूतवी एक्सप्रेस के बरेली जंक्शन पर ठहराव की मांग की है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.