आतिशबाजी की चिंगारी से लगी आग

Raj Bahadur's picture

RGANews

विवाह समारोह के दौरान की गई आतिशबाजी की चपेट में आकर छप्परपोश घर में आग लग गई। आग लगने से शादी का सामान और दहेज का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने के चक्कर में तीन लोग भी मामूली रूप से झुलस गए। ग्रामीणों के मुताबिक आग लगने की सूचना के एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।

थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम डंडिया राझे निवासी मेवराम की पुत्री छाया देवी का विवाह समारोह था। बरात ग्राम धनकुनी से आई थी। रात साढ़े 10 बजे आतिशबाजी की चिंगारी से छप्पर पर गिर गई। छप्पर के नीचे जल रही स्प्रिट भट्टी जल रही थी। आग भट्टी ने पकड़ ली और छप्पर में से लपटें निकलने लगी। आग लगने से खाने पाने का सामान और दहेज का सामान फर्नीचर समेत अन्य चीजें जलकर राख हो गई। पीड़ित के मुताबिक आग से लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हो गया। आग लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। शोर शराबे पर आसपास के तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए।

आग लगने की सूचना किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

ग्रामीणों के मुताबिक आग लगने की सूचना के लगभग एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। आग लगने के दौरान अर्जुन शर्मा पुत्र जितेन्द्र शर्मा, हलवाई माखन निवासी बरखेड़ा, भूपेन्द्र पुत्र मानसिंह ग्राम सैदपुर आंशिक रूप से झुलस गए। आग लगते ही शादी की खुशियां काफूर हो गई। मेवराम के मुताबिक आग लगने से शादी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना बरखेड़ा पुलिस और राजस्व विभाग को दे दी गई है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.