उपजा प्रेस क्लब में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन पुस्तक विमोचन एवं सम्मान कार्यक्रम हुआ

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बरेली

 उपजा प्रेस क्लब में हुआ साहित्यिक आयोजन

बरेली:- बरेली मंडल काव्यधारा के तत्वावधान में उपजा प्रेस क्लब में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काव्यधारा संस्था के राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ साहित्यकार श्री जितेंद्र कमल आनंद के सानिध्य में हुए कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि वरिष्ठ शायर श्री विनय सागर जायसवाल रहे। विशिष्ट अतिथिगण साहित्यकार डॉ. रीता सिंह (दिल्ली) एवं मंजू जौहरी मधुर नजीबाबाद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्री रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ महेश मधुकर ने किया ।
  मां शारदे के दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।वाणी वंदना वरिष्ठ गीतकार कमल सक्सेना ने प्रस्तुत की ।
साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए श्री विनय सागर जायसवाल, ठा. राम प्रकाश सिंह ओज, श्री राकेश सक्सेना अन्नू सभी बरेली के साथ ही डॉ. रीता सिंह (दिल्ली) संजीव तन्हा (एटा), संजय पीपरे मंडला (मध्य प्रदेश), डॉ शैलजा( एटा )एवं मंजू जौहरी मधुर (नजीमाबाद )को सम्मानित किया गया ।सम्मान स्वरूप उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह  संस्था के राष्ट्रीय महासचिव श्री जितेंद्र कमल आनंद, अध्यक्ष डॉ. महेश मधुकर एवं सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने प्रदान  किया। 
  कार्यक्रम में श्री जितेंद्र कमल आनंद के संयुक्त संपादन व प्रधान संपादक डॉ. थम्मन लाल वर्मा विकल की साहित्यिक पत्रिका काव्यामृत का विमोचन मंचासीन अतिथियों  द्वारा किया गया।
   जिसके बाद अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में स्थानीय व देश के कोने कोने से आए सशक्त रचनाकारों ने अपनी रचनाओं से कार्यक्रम में समा बांध दिया आमंत्रित स्वरों में सर्वश्री रामकिशोर वर्मा (रामपुर) रामवीर सिंह वीर( मुरादाबाद) सत्यपाल सिंह सजग जी (लाल कुआं), श्रीमती रागिनी गर्ग(रामपुर )प्रदीप बैरागी, कौशल कुमार पांडे बीसलपुर, गीता चौहान, शालिनी शर्मा मुक्ता, सुभाष राहत बरेलवी, शैली सिंह, आनंद पाठक, एसके कपूर, सतीश शर्मा, राममोहन राय, रामधनी निर्मल, राम कुमार भारद्वाज, इरफान आबिद आदि उपस्थित रहे। 
 कार्यक्रम के अंत में आभार संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एड. एवं कोषाध्यक्ष विधु आनंद ने सभी के प्रति संयुक्त रूप से आभार प्रकट किया।

उपमेंद्र सक्सेना एड. 
सचिव
 बरेली मंडल काव्यधारा, बरेली
 मोबा. 9837 944 187 
22 सितंबर 2019

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.