
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं
तुलसी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।..
बदायूं : तुलसी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज, पार्वती आर्य संस्कृत इंटर कॉलेज, भगवान परशुराम विद्या मंदिर, एनएमएसएन दास पीजी कॉलेज, गिदो देवी महिला महाविद्यालय और राजकीय डिग्री कॉलेज के 50 छात्र-छात्राओं ने धारा 370 पर विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि अधिवक्ता हरि प्रताप सिंह राठौर ने कहा कि आज के दौर में प्रतियोगिताओं का होना बहुत जरूरी है। इससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। साथ ही स्वअध्याय करने का समय मिल जाता है और मानसिक विकास भी होता है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को जल्द ही सम्मान समारोह करके सम्मानित किया जाएगा। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आमोद मिश्र ने अध्यक्षता और कवि षट्वदन शंखधार ने संचालन किया। निर्णायक मंडल में डॉ. राकेश कुमार जायसवाल, कवि भूराज सिंह, जगदीश सरन शर्मा रहे। सीमा चौहान, शैलेंद्र मिश्र, शुभम वरिष्ठ, कुसुम सक्सेना आदि उपस्थित रहे। संस्था सचिव पवन शंखधान ने सभी का आभार जताया।