RGA न्यूज़ बदायूं उत्तर प्रदेश
जिला अस्पताल के चिकित्सकों और भाजपाइयों के बीच दिनोंदिन रार बढ़ती जा रही है।...
बदायूं : जिला अस्पताल के चिकित्सकों और भाजपाइयों के बीच दिनोंदिन रार बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों खुद को सांसद का प्रतिनिधि बताकर सचिन मौर्य नाम के युवक ने ईएमओ डॉ. नितिन सिंह से बदसलूकी की थी। जबकि गुरुवार शाम ईएमओ डॉ. मोहित यादव से जिला पंचायत सदस्य राजवती वर्मा के पति प्रभाशंकर वर्मा की नोकझोंक हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। एक तहरीर में खुद ईएमओ वादी हैं, जबकि दूसरी तहरीर में नेत्रपाल नाम का व्यक्ति वादी बना है। देर रात तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी। घटना शाम लगभग पांच बजे की है। ईएमओ डॉ. मोहित यादव इमरजेंसी से उठकर ईएमओ रेस्टरूम में खाना खाने गए थे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पति प्रभाशंकर वर्मा नेत्रपाल निवासी गांव कासिमपुर थाना कुंवरगांव के साथ रेस्टरूम में पहुंच गए। यहां डॉक्टर ने कहा कि वह खाना खाने आए हैं कोई जरूरी बात हो तो इमरजेंसी वार्ड में चलकर करते हैं। यहीं पर दोनों के बीच गर्मागर्मी हो गई। दोनों बाहर आ गए और स्टाफ भी एकत्र हो गया। डॉ. मोहित की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक प्रभाशंकर ने बेवजह बदसलूकी शुरू की और जब मोबाइल का उन्होंने कैमरा ऑन किया तो शांत पड़ गए। जबकि नेत्रपाल की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक मरीज की हालत बताने के लिए वह ईएमओ के पास प्रभाशंकर व एक अन्य को लेकर गया था। वहां ईएमओ रेस्ट रूम में शराब पी रहे थे और उन्होंने गाली-गलौज के साथ ही सफाईकर्मियों से पिटवाने व जहर का इंजेक्शन लगाने की धमकी दी
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जुटा ली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। तहरीरें मिल गई हैं।
- ओमकार सिंह, सदर कोतवाल वर्जन ::
प्रभाशंकर ने बेवजह मुझसे अभद्र व्यवहार किया। इसकी पूरी वीडियो रिकार्डिंग मेरे पास सुरक्षित है। मैंने किसी को कोई धमकी नहीं दी थी। घटनाक्रम के सारे साक्ष्य मेरे मोबाइल में हैं। बाकी के आरोप अनर्गल लगाए जा रहे हैं।