RGA न्यूज़ चंदौसी संभल
शुक्रवार की सुबह एक परिवार में उस वक्त कोहराम मच गया जब करंट से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ...
सम्भल। बहजोई क्षेत्र के एक गांव में करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बहजोई थाना क्षेत्र के गांव राजा का मझोला में पीओपी कारीगर हरिपाल (30 वर्ष) पुत्र बाबूराम सुबह अपने बेटे प्रतिपाल को स्कूल भेजने के लिए उसका नाश्ता तैयार कर रहा था। इस दौरान वह निकट में रखे पंखे को बंद करने लगा जैसे उसने पंखे को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखना चाहा तो अचानक करंट की चपेट में आ गया, बचाने के लिए उसका 10 वर्षीय बेटा प्रतिपाल भी दौड़ा, उसे भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह 7:30 बजे की है।
काफी देर तक हादसे की जानकारी अन्य लोगों को नहीं हुई लेकिन तकरीबन आधे घंटे के बाद हरिपाल के भाई मदनपाल को अपने भाई के घर से जलने की बदबू महसूस हुई। इसके बाद उसने मौके पर जाकर देखा तो दोनों पिता-पुत्र मृत अवस्था में पड़े थे। इसकेबाद परिजनों में कोहराम मच गया मृतक के भाई ने बताया कि हरिपाल की पत्नी एक दिन पूर्व दिल्ली अपनी बेटी धारा की दवा लेने गई हुई है जो कि अभी घर नहीं लौटी है। बहजोई के प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र भड़ाना ने बताया कि पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हुई है।