RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
कनेक्शन काटने पर आजमनगर और नवादा शेखान में बिजली विभाग की टीमों को बंधक बना लिया गया। कनेक्शन काटने पर एक्सईएन चतुर्थ से महिलाओं व अन्य मुहल्लावासियों ने धक्का-मुक्की कर दी। ...
बरेली: कनेक्शन काटने पर आजमनगर और नवादा शेखान में बिजली विभाग की टीमों को बंधक बना लिया गया। नवादा शेखान में कनेक्शन काटने पर एक्सईएन चतुर्थ से महिलाओं व अन्य मुहल्लावासियों ने धक्का-मुक्की व हाथापाई की। गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की गई। उनका आरोप था कि टीम ने छेड़छाड़ की। इसको लेकर थाने में हंगामा किया। दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।
मारपीट कर गाडियां तोड़ी
जगतपुर उपकेंद्र के जेई प्रदीप बाबू भारती के नेतृत्व में टीजी टू मुर्शरफ मियां, नंद किशोर शर्मा, सुरदीश कुमार भारती समेत लाइन स्टाफ और संविदा कर्मी वसूली के लिए निकले थे। टीम मालियों के मंदिर के पास जगदीश बाबू के घर पहुंची और 27992 रुपये का बकाया नहीं देने पर कनेक्शन काटा। कार्रवाई होते ही जगन्नाथ, धर्मेंद्र, ख्याली, जितेंद्र आदि ने कनेक्शन जोडऩे का दबाव बनाया। आरोप है कि इन्कार पर टीम के सदस्यों को घेर लिया। मारपीट शुरू कर दी। गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की गई।
एक्सईएन से की अभद्रता दिया धक्का
सूचना पर पहुंचे एक्सईएन अनिल कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, इसी बीच एक महिला आक्रोशित हो उठी। आरोप है कि उसने एक्सईएन से धक्का-मुक्की कर दी। कुछ अन्य महिलाएं भी आ गईं। हंगामा बढ़ा और हाथापाई होने लगी। खुद को घिरता देखकर टीम बमुश्किल वहां से निकल सकी।
लोगो ने थाने में किया हंगामा, लगाया आरोप
बिजली कर्मियों के जाने के बाद दर्जनों लोगों ने बारादरी थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि टीम में मौजूद कर्मचारियों ने चेकिंग के नाम पर नाबालिग से छेड़खानी की। उनका आरोप था कि 25 हजार का बिल वालों का कनेक्शन काट दिया जबकि मुहल्ले में ही कुछ लोगों का एक लाख से अधिक बकाया है उनके कनेक्शन नहीं काटे गए। पुलिस ने तहरीर लेकर उन लोगों को शांत किया।
कनेक्शन काटने पर भड़के लोग, टीम को पीटा
आजम नगर में जेई मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीजीटू माहिर अली, शाहिद अली, मुरारी लाल आदि के साथ वसूली को पहुंचे। रजा चौकी बाग ब्रिगटान में तय्यब कुरैशी की दुकान पर पहुंचे। 22598 रुपये का बकाया होने पर कनेक्शन काटा। लोगों ने इसका विरोध किया। फिर टीम के साथ अभद्रता कर मारपीट की। सूचना पर चौपुला पर निरीक्षण कर रहे एक्सईएन प्रथम राकेश शर्मा, एसडीओ गौरव शर्मा मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाकर शांत कराया और टीम को वापस ले गए। बाद में उन्होंने आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर दी।
जेई ने दी तहरीर बोले, झूठे आरोप में फंसाने की बात
जगतपुर जेई ने इस मामले में बारादरी थाने में नामजद तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने लोगों पर छेड़खानी के झूठे आरोप में फंसाने, भविष्य में चेकिंग नहीं करने देने, सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप लगाए हैं।
टीम बकाया वसूली के लिए क्षेत्र में गई। बकाया नहीं देने पर कनेक्शन काटा। बिना पैसा जमा किए लोगों ने कनेक्शन फिर से जोडऩे का दबाव बनाया। इन्कार करने पर टीम को बंधक बनाकर मारपीट की। छेड़खानी के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी।-अनिल कुमार, एक्सईएन चतुर्थ