![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बरेली
आइएमए चुनाव के अगले अध्यक्ष पद के लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबले में डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल ने जीत दर्ज की। दूसरे पायदान के प्रत्याशी की दोबारा काउंटिंग कराने की मांग की है। ...
बरेली : आइएमए चुनाव के अगले अध्यक्ष पद के लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबले में डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल ने जीत दर्ज की। हालांकि दूसरे पायदान पर रहने वाले प्रत्याशी ने दोबारा काउंटिंग की मांग की है, जिस पर सोमवार को विचार किया जाएगा। इसके बाद रात में ही वार्षिक बैठक में नई कार्यकारिणी के सदस्यों का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया।
डॉ. मनोज को मिले सर्वाधिक वोट
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के वर्ष 2020-21 के अध्यक्ष पद और एक अक्टूबर 2019 से प्रभावी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के लिए रविवार सुबह नौ बजे से चार बजे तक वोटिंग फिर काउंटिंग हुई। जिसमें अगले अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल ने सर्वाधिक 218 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। वही, 200 वोट के साथ डीपी गंगवार दूसरे और 176 वोट के साथ डॉ. राजीव अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे। उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों के बराबर वोट निकले तो दोबारा गिनती की गई। जिसमें डॉ. हिमांशु अग्रवाल 17 वोटों से विजयी घोषित किए गए।
रीकाउटिंग पर आज होगा विचार
इसके बाद चुनाव समिति के चेयरमैन डॉ. पवन अग्रवाल ने डॉ. मनोज अग्रवाल को भावी अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के नामों की फाइनल सूची चस्पा करा दी। हालांकि डॉ. डीपी गंगवार वोटों की गिनती से संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने री-काउंटिंग कराने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर सोमवार को विचार होगा।
प्रेसीडेंट इलेक्ट पद पर दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी ने दोबारा वोटों की गिनती करवाने को एप्लीकेशन दी है। सोमवार को उस पर चुनाव समिति विचार करेगी। फिलहाल जीते प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए
डॉ. पवन अग्रवाल, चेयरमैन, चुनाव समिति