दर्दनाक : ट्रक ने छह को रौंदा, दो की मौत, हाइवे पर लगाया जाम

Praveen Upadhayay's picture

 RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं

एम एफ हाइवे पर सुबह बाइक सवार सहित छह लोगो को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिससे दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। ...

बदायूं : बाइक को चपेट में लेकर बेकाबू हुए ट्रक ने सड़क किनारे बैठे चार लोगों को रौंद डाला। हादसे में बाइक किशोर सहित दो की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शवों को हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस के काफी समझाने पर दो घंटे बाद ग्रामीणों ने शव पुलिस को सौंपकर जाम खोल दिया।

सड़क किनारे बैठे युवकों को रौंदा 

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मुसियानगला निवासी श्रीपाल (32) पुत्र रामभजन बाइक से बदायूं की ओर आ रहा था। उसके साथ एक अन्य युवक भी था। हादसा एमएफ हाईवे पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगथरा गांव के के पास बदायूं की ओर से जा रहे ट्रक (यूपी 21 एएन 5588) ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर संतुलन खो बैठा । टहलने के बाद सड़क किनारे बैठे अंकित (21), नितिन (24), गौतम (22) व ताहिर (14) पुत्र असरार को भी रौंद दिया । ट्रक सड़क किनारे खंती में पलट गया। हादसे में श्रीपाल व ताहिर की मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर व क्लीनर मौके से भाग नि

चालक को पकड़ने की बात पर माने ग्रामीण

ग्रामीणों  ने ड्राइवर की गिरफ्तारी की लेकर हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। हादसे की खबर पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। गांव वालों को समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ नहीं मानी। सीओ बिसौली सर्वेंद्र सिंह समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने काफी देर परिजनों समेत गांव वालों को समझाया। ट्रक नंबर के जरिए ड्राइवर तक पहुंचने की बात पर ग्रामीण मान गए, और उन्होंने  फिलहाल रास्ता खोल दिया जाए। ताकि जाम में फंसे लोगों को परेशानी न हो। दो घंटे बाद भीड़ का आक्रोश कुछ शांत हुआ तो जाम खोला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।

ट्रक मिल गया है। उसी के नंबर के आधार पर मालिक और ड्राइवर तक पहुंचा जाएगा। फिलहाल हादसे की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर घटना का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। - डॉ. एसपी सिंह, एसपी देहात

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.