![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज बदायूं
सहकारी गन्ना विकास समिति बदायूं की वार्षिक साधारण सभा में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही प्रस्ताव पारित किया गया कि समिति अपने कार्यालय के लिए भूमि खरीदे और उसका निर्माण कार्य जल्द शुरू कराए। 17 करोड़ 20 लाख से अधिक का बजट प्रस्तुत किया गया। यह भी तय किया गया कि एक मई से गन्ने का सर्वे शुरू होगा इसलिए हर किसान को चाहिए वह सर्वे के वक्त मौजूद रहे। प्रत्येक किसान को घोषणा पत्र देना होगा कि वह कितने बीघे गन्ने की पैदावार करेगा।
समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई सभा में सबसे पहले गत मीटिंग की कार्र्यवाही को पेश किया गया। फिर बजट को रखा गया। आम सहमति से 17 करोड़ 20 लाख से अधिक का वार्षिक बजट पास किया गया। कहा गया कि समिति जल्द ही अपने दफ्तर के लिए जमीन खरीदेगी और भवन का निर्माण कराया जाएगा। तय किया गया कि समिति अपनी जमीन पर बिसौली, उझानी, गुराई, उनौला, बिहारीपुर दातागंज, किसरूआ और सिलहरी में इस साल नए गोदाम बनाएगी ताकि किसानों को सुविधाएं मिल सकें।
सभा में मौजूद डायरेक्टरों ने कहा कि इस साल जिले के गन्ना किसान परेशान रहे हैं, उन्हें मिलों से समय से पर्चियां नहीं मिल सकीं। इसलिए अब समिति ही अपने स्तर से किसानों को गन्ने की पर्चियां उपलब्ध कराएगी ताकि किसानों को परेशान न होना पड़े। कहा गया कि इस साल कई स्थानों से यह शिकायतें आईं थीं कि गन्ने का फर्जी सर्वे हो गया है। जिसकी वजह से वास्तविक किसानों को परेशानी उठानी पड़ी। अब एक मई से सर्वे शुरू हो रहा है इसलिए हर गन्ना किसान मौके पर मौजूद रहकर सर्वे कराए। उसे इस बात का घोषणा पत्र भी देना होगा कि वह कितने बीघे में गन्ने की पैदावार करेगा ताकि आगे दिक्कत न हो। कर्मचारियों के वेतन आदि के बारे में भी चर्चा हुई। अध्यक्ष ने कहा कि समिति का कार्य गन्ना किसानों को अच्छी सेवाएं देना है।
सभा में सचिव रामकिशन सिंह के अलावा डायरेक्टर चौधरी इकबाल सिंह, ओमवीर सिंह यादव, संतोष कुमारी, सुरेश सिंह राठौर, भुवेंद्र सिंह राठौर, धनपाल सिंह, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।