![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ बदायूं सहसवान
मुंसिफी में न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्पित सिंह ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। तहसील में एसडीएम संजय कुमार सिंह तहसीलदार धीरेंद्र सिंह कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ब्लाक में ब्लाक प्रमुख नेम सिंह यादव बीडीओ बलवंत सिंह अस्पताल में डॉ.इमरान सिद्दीकी पन्ना लाल नगर पालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ.दबीरूल हसन माल्यार्पण किया।...
सहसवान : मुंसिफी में न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्पित सिंह ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। तहसील में एसडीएम संजय कुमार सिंह, तहसीलदार धीरेंद्र सिंह, कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह, ब्लाक में ब्लाक प्रमुख नेम सिंह यादव, बीडीओ बलवंत सिंह, अस्पताल में डॉ.इमरान सिद्दीकी, पन्ना लाल नगर पालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ.दबीरूल हसन माल्यार्पण किया। संस, बिल्सी : बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हुए कार्यक्रम में विद्यालय चेयरमैन नरेंद्र बाबू वाष्र्णेय ने ध्वजारोहण किया। गांधी जी एवं शास्त्री जी को याद किया गया। डायरेक्टर अनुज वाष्र्णेय, प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी, प्रशासक वीपी सिंह आदि मौजूद रहे। संस, बिसौली : महाविद्यालय में प्राचार्य एपी सिंह ने ध्वजारोहरण किया। एसडीएम किशोर गुप्ता और सीओ सवेंद्र सिंह ने तहसील में ध्वजारोहण किया। चेयरमैन अबरार अहमद और ईओ नवनीत कुमार ने पालिका में झंडा फहराया। कोतवाली में एसएसआई सत्यवीर सिंह ने ध्वज को सलामी दिलाई। राममूर्ति देवी प्रेमशंकर स्कूल में हुई दौड में श्रद्धा, कामना, प्रियांशी और अनामिका ने स्थान पाया। उधर, दबतोरी में कुमारी मंजू लता मेमोरियल इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। संसू, उझानी : अयोध्या प्रसाद मेमोरियल पीजी कॉलेज, भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज, आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, रजत शिशु विद्या मंदिर, किड्स प्ले स्कूल, नगर पालिका परिषद, यूनियन बैंक, एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में भी गांधी-शास्त्री जयंती मनाई गई। प्राथमिक विद्यालय भरकुइया में हुए कार्यक्रम में सतीश चंद्र राठौर ने विद्यालय को बैट्री और इन्वर्टर भेंट किया, धर्मेंद्र सिंह शामिल हुए। संसू, इस्लामनगर : ओईया में स्थित ड्रीम जोन इंटरनेशनल स्कूल में दौड़, लम्बी कूद, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आर्य कन्या इंटर कॉलेज में भी कार्यक्रम हुए। एसबी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक नवीन कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। संसू, सैदपुर : नूरी रजा मेमोरियल कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वच्छता रैली निकालते हुए लोगों को पॉलीथिन व प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया। संसू, उघैती : युवा क्रांतिकारी छात्र गांधी संगठन ने रुदायन कार्यालय पर गांधी जयंती मनाई गई। नगर अध्यक्ष नीरज मौर्य, जिला सचिव चौधरी सुमित, महासचिव अवनेश कश्यप, अशुंल गुप्ता, अक्षय प्रताप, अनुष्ठान गुप्ता, चौधरी मदन पाल आदि मौजूद रहे। संसू, रमजानपुर : गांव मिढौली, लोहाठेर, सिसौरा, बादुल्लागंज, बेहटा, मुहम्मद गंज, भमइया, गौरामई के विद्यालयों में बच्चों को महापुरुषों के बारे में जानकारी दी गई और मिष्ठान वितरण हुआ। धनीराम, ओमवीर, आदिल, संजीव, सोमेश, गुलाम रसूल, दारिशा, नाहीद, फरजाना, शाजिया, शहाना, फरहा आदि का सहयोग रहा। संसू, सिलहरी : गांव बाबट में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के पदाधिकारीयों ने, बलबंत मौमोरियल विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय बावट, प्राथमिक विद्यालय दहेमी, प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय बिनावर जयंती धूमधाम से मनाई गई। नगर पंचायत गुलड़िया में चेयरमैन पति सुरेश चंद्र सिंह राठौर ने नगर पंचायत मे पालीथीन मुक्त कराने का संकल्प लिया। संसू, दहगवां : कमोनिका पब्लिक स्कूल, ओपीआरबी कॉलेज में प्रबंधक ओपी गुप्ता व प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। सीएचसी पर डॉ.मंदीप गुप्ता के नेतृत्व में कराई गई मैराथन दौड़ आयोजित की गई।