RGA न्यूज़ उत्तराखंड हरिद्वार
संवाद सहयोगी हरिद्वार पर्यटन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए युवाओं को आकर्षित क...
हरिद्वार: पर्यटन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए युवाओं को आकर्षित करने में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। विवि की ओर से प्रतिनिधि के रूप में गये पर्यटन विभाग के छात्र वैभव मकवाना ने सम्मान प्राप्त किया।
कार्यक्रम से लौटने पर पर्यटन विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. अरुणेश पाराशर, डॉ. उमाकांत इंदौलिया, वैभव मकवाना सहित अन्य प्रतिनिधियों ने प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या से भेंटकर अपने अनुभवों को साझा किया। बताया कि 15 वर्ष के बाद डब्ल्यूटीओ (वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाइजेशन) ने विश्व पर्यटन दिवस कार्यक्रम के लिए भारत को चुना था। जिसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू डब्ल्यूटीओ के सेक्रेटरी जनरल जुराव एवं उत्तराखंड सहित अनेक राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के अलावा देश-विदेश के होटल, उद्योग, पर्यटन उद्योग, ट्रेवल व इवेंट उद्योग से जुड़ी हस्तियों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल रहे। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के एकमात्र शैक्षिक संस्थान देवसंस्कृति विश्वविद्यालय की उपलब्धियां व संचालित हो रहे कार्यक्रमों को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए विशेष प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।