तेजस एक्सप्रेस को लखनऊ से नई दिल्ली ले जाने वाले लोको पायलट को 17 वर्ष का अनुभव

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ

लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस को लोको पायलट सुबोध कुमार लेकर जा रहे हैं। उनके साथ सहायक के रूप में प्रशांत श्रीवास्तव हैं।...

लखनऊ:- देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेज एक्सप्रेस को लेकर राजधानी लखनऊ में आज लोगों को उत्साह देखते ही बनता है। लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नम्बर छह का नजारा बदला-बदला है। रेलवे इसके संचालन को लेकर बेहद गंभीर है। ट्रेन को शुक्रवार को लखनऊ से नई दिल्ली ले जाने की जिम्मेदारी अनुभवी लोको पायलट को सौंपी गई है।

लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस को लोको पायलट सुबोध कुमार लेकर जा रहे हैं। उनके साथ सहायक के रूप में प्रशांत श्रीवास्तव हैं। इतना ही नहीं इनके साथ स्टैंडबाई में राकेश भारती व अखिलेश कुमार भी हैं। तेजस एक्सप्रेस के लोको पायलट सुबोध कुमार को देश के विभिन्न ट्रेन पर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का करीब 17 वर्ष का अनुभव है। ट्रेन कानपुर व गाजियाबाद से होते हुए नई दिल्ली तक जाएगी।

इनके सहायक के रूप में जा रहे सुबोध श्रीवास्तव अभी तक वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, सप्त क्रांति एक्सप्रेस, गोरखपुर इंटरसिटी सहित करीब दो दर्जन ट्रेन चला चुके हैं। इनकी कार्यकुशलता सतर्कता और सिगनलिंग में महारत हासिल होने के कारण इनको तेजस के एक्सप्रेस के संचालन का अवसर दिया गया है। इस की ऑपरेटिंग का पूरा स्टाफ स्टाफ पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल 

इस ट्रेन के गार्ड अतुल दीक्षित हैं। तेजस एक्सप्रेस यात्रियों को 6:15 घंटे में नई दिल्ली पहुंचाएगी। इसमें केबिन क्रू की परिचायिकाएं एयर होस्टेस से कम नहीं है।

काली कैप और पीले रंग की आकर्षक ड्रेस में केबिन क्रू की यह मेम्बर ट्रेन में आपको फ्लाइट का अनुभव करा देंगी। तेजस महिला सशक्तिकरण की भी साक्षी है।

यह देश की पहली ट्रेन है, जिसमें ट्रेन कैप्टन सहित केबिन क्रू में महिलाएं हैं। यह तेजस एक्सप्रेस में कुल 22 केबिन क्रू में तैनात है। ट्रेन की कमान महिला कप्तान के हाथ है। कप्तान के पास ही यात्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए कई विशेषाधिकार होंगे। कैप्टन के साथ महिला मैनेजर और सहायक मैनेजर भी हैं। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.