RGA न्यूज़ उत्तराखंड उत्तरकाशी
जागरण संवाददाता उत्तरकाशी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले के सरकारी स...
उत्तरकाशी : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले के सरकारी संस्थानों और स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही प्रेक्षागृह में महात्मा गांधी से जुड़ी फिल्म स्कूली छात्रों को दिखाई गई। जिसमें यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, एसडीएम देवेंद्र नेगी, डुंडा एसडीएम आकाश जोशी आदी शामिल हुए। वहीं नेहरू युवा केंद्र (एनवाईकेएस)उत्तरकाशी की ओर गोस्वामी गणेशदत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में फिट इंडिया और स्वच्छता का इरादा कार्यक्रम किया गया। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने सिगल यूजड प्लास्टिक का बहिष्कार करने और स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई
वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड सर्वोदय मंडल की ओर से राइंका मातली में गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का कार्यक्रम हुआ। जिसमें उत्तराखंड सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष सुरेश भाई, प्रधानाचार्य राजेश बधानी, प्रेमा बधान, पवना नौटियाल आदि मौजूद थे। प्राथमिक विद्यालय पाही में शिक्षकों ने महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाई। मनेरा स्टेडियम में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। प्राथमिक विद्यालय बिरला गली में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नारायण सिंह राणा ने मिष्ठान वितरण किया। ऋषिराम इंटर कालेज मनेरा में पेंटिग व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 12वीं वाहिनी आइटीबीपी मातली के जवानों ने स्वच्छता अभियान चलाया। रिलायंस फाउंडेशन की ओर डुंडा क्षेत्र के 10 से अधिक गांवों में स्व
वहीं गांधी व शास्त्री जयंती पर राइंका पुरोला में ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें राइंका पुरोला के संदीप प्रथम, हुडोली की पायल एवं सोनिया द्वितीय व मोलटाडी के दीपक नेगी व अंकित कुमार तृतीय रहे। महाविद्यालय पुरोला में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला के जरिये लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। नगर पंचायत की ओर से महाविद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में स्मिता नौटियाल प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय व किरण नौटियाल तृतीय स्थान पर रही। नौगांव, बडकोट, चिन्यालीसौड़, डामटा, बर्नीगाड़ के शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित हुए।