RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा
डिजाइनर गाला का उदघाटन करने आगरा पहुंचीं अभिनेत्री करिश्मा कपूर। पहली बार आईं है ताजनगरी।...
आगरा:- बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित परिवार की बेटी और शानदार अभिनेत्री करिश्मा कपूर जब ताज महल के दीदार के लिए पहुंची तो बस हर कोई उन्हें देखता ही रह गया। हल्के गुलाबी रंग के कुर्ते और खुले बालों में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ताज परिसर में जैसे ही पर्यटकों को उनके आने की जानकारी हुई तो हर किसी के लिए वो आकर्षण बन गईं।
शनिवार दोपहर फतेहाबाद रोड स्थित होटल डबल ट्री बाई हिल्टन में डिजाइनर मेट गाला इवेंट का उदघाटन करने के बाद करिश्मा मोहब्बत की निशानी ताज महल का दीदार करने पहुंची। करिश्मा के साथ बेटी समायरा और बेटा कियान भी थे। अभिनेत्री पहली बार आगरा आने के बाद ताज के भ्रमण के लिए बेहद उत्सुक थीं। जब संगमरमरी इमारत को करोड़ों दिलों पर राज करने वालीं करिश्मा ने निहारा तो बस वो उसे देखते ही रह गईं।
ताज के इतिहास, पच्चीकारी के प्रति जानकारी लेने का रुझान भी भ्रमण के दौरान उनमें दिखा। भ्रमण के साथ उन्होंने ताज के साये तले बच्चों के साथ डायना सीट पर फोटो भी खिंचवाई। पर्यटक भी इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने का भरसक प्रयास करते रहे।
वहीं इससे पूर्व वे डबल ट्री बाई हिल्टन में पॉइंटेड जूडा और सिल्वर गाउन में पहुंची थीं। यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कई सवालों से जुड़े जवाब भी दिए।
करिश्मा ने कहा कि आगरा आकर बहुत अच्छा लग रहा है। वे पहली बार यहां आई हैं और यहां के लोगों के स्नेह से खासी प्रभावित हैं। इवेंट के बारे में कहा कि डिजायनर मेट गाला इवेंट आगरा की महिला शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है। दोबारा से फिल्मी दुनिया में सक्रिय होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कुछ एक्साइटिड सा आने वाला है। इंतजार कीजिए, कुछ अच्छा ही होगा। डायरेक्शन के क्षेत्र में हाथ आजमाने पर करिश्मा बोलीं कि अभी इस बारे में कुछ सोचा नहीं है। उन्होंने कभी कुछ प्लान नहीं किया। करिश्म इवेंट में कुछ समय बिताने के बाद सीधे ताजमहल के लिए रवाना हो गईं थीं।