RGA न्यूज़ उप संपादक अमरजीत सिंह बरेली
बरेली :- आज सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान में संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय संरक्षक योगेश जायसवाल एवं महिला मंडल विंग्स अध्यक्ष श्रीमती आशा शर्मा के नेतृत्व में सिविल लाइंस क्षेत्र गुडविल मेमोरियल पब्लिक स्कूल की सड़क और नालियों को लेकर सर्वे किया गया यहां बता दें की गुडविल मेमोरियल स्कूल की सड़क काफी टाइम से जर्जर है स्कूल के बच्चे आए दिन गड्ढों में पैर पड़ कर गिर जाते हैं चोटिल हो जाते हैं यहां पर दोनों साइडों पर नाली भी नहीं है जिसमें घर के पतनाले का पानी सड़क पर भर जाता है यदि नगर निगम थोड़ा सा ध्यान दें तो यहां पर नाली एवं रोड का निर्माण हो सके इस संबंध में शीघ्र ही महापौर नगर निगम को ज्ञापन दिया जाएगा और अवगत कराया जाएगा सारी समस्याओं से सचिव प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि शीघ्र ही महापौर डॉ उमेश गौतम से इस संबंध में वार्तालाप की जाएगी और जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी जिससे बच्चे आराम से स्कूल आ जा सके इस अवसर पर मौजूद महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती आभा शर्मा, योगेश साहू, सचिव प्रवीण उपाध्याय, मैडम प्रभा पांडे, मैडम लता, वर्षा, रागिनी सक्सैना ,अंकिता शुक्ला न्यूज़ उप संपादक अमरजीत सिंह, चांदनी एवं आशा मौजूद रही।
सर्वधर्म सेवा समिति के पदाधिकारियों ने गुडविल दिनेश मेमोरियल स्कूल की सड़क को लेकर गिया सर्वे
Oct
05
2019
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: