RGA न्यूज़ हिमाचल प्रदेश बैजनाथ
अश्वनी के हत्यारों को जल्दी पकड़ने को लेकर ग्रामीणों ने पपरोला और बैजनाथ के बाजार में सैंकड़ो की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में तख्तियां लिए अश्वनी के हत्यारों को जल्दी पकड़ने की मांग पुलिस से की।...
बैजनाथ : उपमंडल बैजनाथ के गांव नोरी के मृत टैक्सी चालक अश्वनी कुमार के परिजनों ने ग्रामीणों और आजाद हिमाचल टैक्सी यूनियन के साथ बैजनाथ में रोष प्रदर्शन किया। अश्वनी के हत्यारों को जल्द पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने पपरोला और बैजनाथ के बाजार में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में तख्तियां लिए पुलिस से गुहार लगाई।
इस प्रदर्शन में मृतक अश्वनी की पत्नी पूजा दो साल की बेटी को गोद में उठाकर शामिल रही। अश्वनी के पिता मोहन लाल ने भरे गले से बताया कि आज उनके जवान बेटे को बिछुड़े 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक न किसी हत्यारे को पकड़ा जा सका है और न ही गाड़ी का अता-पता लगाया जा सका है। उन्होंने पुलिस की ढीली जांच पर भी असंतोष जताया। दोनों बाजारों में प्रदर्शन करने के बाद सभी प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम छवि नैंटा को ज्ञापन
इसमें मांग की गई है कि अगर दस दिन के अंदर हत्यारों को न पकड़ा गया तो अश्वनी के परिजन अन्य लोगों के साथ चक्काजाम करेंगे। इसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशाशन की होगी।
नोरी निवासी टैक्सी चालक अश्वनी की गाड़ी को 22 सितंबर को बैजनाथ से किराये पर पालमपुर के लिए ले जाया गया था और उसके बाद उसकी गाड़ी को चंडीगढ़ के लिए बुक किया गया था, लेकिन पालमपुर से निकलने के बाद अश्वनी से परिजनों का कोई संपर्क नहीं हो पाया था। काफी खोजबीन करने के बाद अश्वनी का शव 23 सितंबर को कांगड़ा के रानीताल के पास मिला था। अश्वनी के शरीर पर गोलियों के निशान पाए गए थे। तभी से रानीताल पुलिस उसके हत्यारों की तलाश में जुटी है। इसमें अभी तक कोई भी कामयाबी नहीं मिल पाई है। रोष प्रदर्शन में नोरी पंचायत प्रधान विजय कुमार, पंचायत प्रतिनिधि, मृतक के परिजन, महिला मंडल सदस्य और आजाद हिमाचल टैक्सी यूनियन के सदस्य मौजूद रहे
आरोपित शीघ्र गिरफ्तार न किए तो आंदोलन
संवाद सहयोगी, गगल : रानीताल के समीप बैजनाथ क्षेत्र के टैक्सी चालक अश्वनी कुमार के हत्यारों को शीघ्र पकड़ने की मांग उठाई गई है। अश्वनी की हत्या के रोष स्वरूप गगल एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन कुठमां के सदस्यों ने यूनियन के प्रधान कुलजीत राणा की अध्यक्षता में फैसला लिया कि अगर शीघ्र इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो यूनियन के सदस्य आंदोलन करेंगे।