
RGA न्यूज औरया/इटावा
शासन प्रशासन के लाख दावों के बाद भी बकेवर में सफाई व्यवस्था कि स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। नगर निगम हो या गांव कस्बे का एरिया, हर तरफ गंदगी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। नाले की सफाई न होने के कारण नाले का पानी सड़कों पर फैलने लगा है। जिससे क्षेत्र में मच्छरों का आतंक फैला हुआ है। वहीं बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
बकेवर कस्बे के इटावा रोड पर पिछले काफी महीने से नाले की सफाई न होने से लोग परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि नाले का पानी सड़क पर और लोगों के मकानों में घुस रहा है। इसके चलते इटावा रोड पर मच्छरों का प्रकोप है। कई बार शिकायत करने के बाद नगर पंचायत नाले की सफाई करवाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। लोहिया नगर निवासी प्रवीन कुमार दिवाकर ने बताया इटावा रोड पर डाकघर और सेन्ट्रल बैंक के आस पास नाला गन्दगी से पटा हुआ है। कई महीनो से सफाई नहीं हुई है। वहीं क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार नगर पंचायत को इसकी सफाई के लिए लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका है लेकिन नगर पंचायत की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके चलते लोग परेशान है। मच्छरों के आंतक के कारण क्षेत्र में बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। इस मामले में उप जिलाधिकारी भरथना हेम सिंह ने बताया सफाई को लेकर कस्बा में अधिकारियो को निर्देशित किया गया है एक दो दिन में नाले की गंदगी को साफ करा दिया जायेगा।