![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ बिहार पटना
तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में बीजेपी व आरएसएस को पांव जमाने में मदद की है। उन्होंने सत्ता के लिए धर्मनिरपेक्षता व समाजवाद के साथ छल किया है।...
पटना:- राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को गिरगिट (Lizard) की तरह रंग बलने वाला करार दिया है। साथ ही कहा है कि उन्होंने सत्ता के लिए धर्मनिरपेक्षता (Secularism) एवं समाजवाद (Socialism) के साथ छल किया है।
ट्वीट में नीतीश कुमार को ले कही ये बात
तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार ने उनके साथ विश्वासघात किया। साथ ही उन मूल सिद्धांतों काे भी त्याग दिया, जिनपर धर्मनिरपेक्ष-समाजवादी राजनीति टिकी है। नीतीश कुमार को इशारों में गिरगिट करार देते हुए तेजस्वी आगे लिखते हैं कि केवल वे नहीं, बल्कि प्रगतिशील राजनीति में यकीन रखने वाले अन्य लोग भी गिरगिट जैसे रंग बदलने वाले व्यक्ति को अपनाने को अनिच्छुक हैं
नीतीश जी ने ना सिर्फ हमारे साथ विश्वासघात किया बल्कि उन मूल सिद्धांतों का भी त्याग कर दिया जिस पर धर्मनिरपेक्ष-समाजवादी राजनीति टिकी हुई है। केवल हम नहीं बल्कि वे लोग भी जो प्रगतिशील राजनीति में यकीन रखते हैं, वे गिरगिट जैसे रंग बदलने वाले व्यक्ति को अपनाने को अनिच्छुक है।
359 people are talking about this
अपने अगले ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि समावेशी राजनीति के लिए धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवाद एक जीवनपर्यन्त प्रतिबद्धता है, लेकिन नीतीश कुमार ने कुर्सी के लिए इस विचार के साथ छल किया है। उन्होंने बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को पैर जमाने में मदद कर राज्य में धर्मनिरपेक्ष एवं समाजवादी राजनीति को खतरे में डाल दिया है।