![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ आगरा
फीरोजाबाद जिला जेल में निरुद्ध हैं दोनों बंदी। लौटते वक्त हुई मारपीट।...
आगरा:- कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए फीरोजाबाद जिला जेल के दो बंदी पुलिस वैन में ही आपस में भिड़ गए। पुलिसकर्मी जब तक उन्हें रोक पाते दोनों ने एक दूसरे को लहूलुहान कर दिया। फिलहाल दोनों बंदियों का अस्पताल में उपचार करवाकर पुलिस जेल ले गई है। घटना के बाद से साथ गए बंदियों में अफरा तफरी का महौल है।
अपराधियों के सामने पुलिस बेबस नजर आने लगी है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में कैद बंदी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। सुरक्षा के कड़े घेरे में भी मारपीट तक दे रहे हैं। मंगलवार को पेशी से लौटते समय पुलिस वैन में किसी बात को लेकर दो बंदियों के बीच मारपीट हो गई। फीरोजाबाद एका के सिकंदरपुर निवासी संतोष पुत्र राम वीरेश और शिकोहाबाद के गांंव भरौल निवासी सुमित पुत्र राजकुमार काफी समय से जिला कारागार में बंद हैं। पुलिस इनको पेशी पर ले गयी थी। लौटते समय किसी बात पर इनके बीच मारपीट हो गयी। दोनों बंदियों की आपस में मारपीट के चलते वैन में अफरातफरी मच गई। मारपीट में घायल दोनों को अस्पताल उपचार के लिए लाया गया।। उपचार के बाद बंदियों को पुलिस ले गई।