RGA न्यूज़ चंदौसी
चंदौसी-बरेली रेल रुट पर विधुतीकरण का कार्य पूरा होने पर सोमवार को रेल अधिकारियों ने दोपहर बाद पूजा-अर्चना की।...,
बिसौली : चंदौसी-बरेली रेल रुट पर विधुतीकरण का कार्य पूरा होने पर सोमवार को रेल अधिकारियों ने दोपहर बाद पूजा-अर्चना की। चंदौसी से आंवला तक इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल किया।
आंवला से बरेली के बीच अभी विधुतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है जो दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद जताई गई है। सप्ताह भर में चीफ कमिश्नर आफ रेलवे सैफ्टी सीआरएस का निरीक्षण होने के बाद इस रेलवे रुट पर इलेक्ट्रिक ट्रेने सीधे मुरादाबाद से चंदौसी तक दौड़ने लगेगी। मुरादाबाद में इलेक्ट्रिक इंजन को हटाकर डीजल इंजन लगाकर ट्रेने इस रुट पर अभी तक चलाई जाती थी। रविवार की रात्रि में इस लाइन के विधुतीकरण तारों पर बिजली सप्लाई चालू कर
मुरादाबाद और अलीगढ़ बरेली रेल रुट पर लंबे समय से कोयले के इंजन बंद होने के बाद डीजल के इंजन से ट्रेने चल रही थीं। रेल विभाग को इस रुट पर विद्युतीकरण नहीं होने से काफी परेशानी के अलावा अधिक खर्च उठाना पड़ रहा था। ट्रेन निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाती थी। एक वर्ष पहले केंद्र सरकार ने इस रुट पर मुरादाबाद से अलीगढ़ और बरेली तक विद्युतीकरण करने का बजट पास किया। जून माह में इस रेल रुट पर विद्युतीकरण का कार्य शुरू हुआ। जुलाई माह में मुरादाबाद से चंदौसी के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रायल पूरा किया गया था। वर्जन..
ट्रायल चंदौसी से आंवला तक पूरा सफल हो चुका है। एक सप्ताह में चीफ कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी का होना तय है जिसके बाद मुरादाबाद से सीधे चंदौसी तक इलेक्ट्रिक ट्रेने आना शुरू हो जाएगी।
- जितेंद्र कुमार सीनियर डिवीजन इलेक्ट्रिक इंजीनियर टीआरडी मुरादाबाद वर्जन ::