अनशन पर बैठे कांग्रेसी, प्रशासन ने तोड़वाया

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं

सहसवान तहसील में बकाएदार बृजपाल की मौत के मामले में दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आमरण अनशन किया।...

बदायूं : सहसवान तहसील में बकाएदार बृजपाल की मौत के मामले में दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आमरण अनशन किया। दोपहर बाद प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन देकर अनशन खत्म करा दिया।

यूनियन क्लब परिसर में आमरण अनशन शुरू किया। अपराह्न चार बजे नगर मजिस्ट्रेट केके अवस्थी पहुंचे। कहा, बृजपाल की मौत मामले में मजिस्ट्रीयल जांच चल रही है, दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। कांग्रेसियों ने कार्रवाई नहीं होने आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी। इस दौरान वक्ताओं ने विद्युत विभाग के इंजीनियर पर किसानों और उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता करने का भी आरोप लगाया। कहा, परेशान होकर किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। पूर्व राज्यमंत्री आबिद रजा, मुन्ना लाल सागर, शफी अहमद, वफाती मियां, सुरेश राठौर, गौरव सिंह राठौर, इखलास गद्दी, सोमेंद्र यादव, रफत अली खान छोटू, पुनीत ठाकुर, जितेंद्र कुमार, शाहिद खान, सचिन, अमन यादव, विवेक आदि मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.