
RGA न्यूज प्रतापगढ़-कुंडा
नहर किनारे पानी भरे गढ्ढे में सोमवार शाम एक युवक का शव उतराता मिला। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वर्मानगर के पास नहर किनारे की सड़क पर मिट्टी डालने के लिए हुई खुदाई से गड्ढा बन गया है। इसमें इस समय पानी भरा है। सोमवार शाम पानी भरे गड्ढे में एक युवक का शव उतराता दिखा। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के थाने पहुंचने पर सूचना मिली कि शव अमावां के युवक का है। उसके परिजन थाने पहुंचे तो पहचानने से इनकार कर दिया। थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि मृतक के पास से कोई कागज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। उसके बाएं हाथ पर शिवशंकर लिखा है। गढ्ढे के पास पानी से बाहर उसका पैंट मिला है। आसपास के लोग बता रहे हैं कि वह सुबह इलाके में दिखा था। ऐसा भी हो सकता है कि वह नशे में पानी के गड्ढे में गिर गया हो।