
RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
(उप संपादक) अमरजीत सिंह
बरेली :-आज सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान में संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय एवं महिला मंडल विंग्स अध्यक्ष श्रीमती आभा शर्मा के नेतृत्व में सिविल लाइंस क्षेत्र गुडविन दिनेश मेमोरियल स्कूल की सड़क और नालियों को लेकर सर्वे किया गया यहां बता दें कि गुडविल मेमोरियल पब्लिक स्कूल की सड़क काफी टाइम से जर्जर है स्कूल के बच्चे आए दिन गड्ढों में पैर पड़ कर गिर जाते हैं चोटिल हो जाते हैं यहां पर दोनों साइडों पर नाली भी नहीं है जिसमें घर के पतनाले का पानी सड़क पर भर जाता है यदि नगर निगम थोड़ा सा ध्यान दें तो यहां पर नाली एवं रोड का निर्माण हो सके स्कूली बच्चों को जर्जर सड़क पर सीवर का पानी भरे होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा सीवर के पानी से फैल रही गंदगी से बच्चों में संक्रामक रोग होने का भी अंदेशा है इन सब बातों को ध्यान में रखकर नगर आयुक्त महोदय से निवेदन है सिविल लाइंस क्षेत्र गुडविल दिनेश मेमोरियल स्कूल बरेली की सड़क पर सीवर का पानी भर जाने की समस्या से निजात दिलाई जाए व सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण करवाया जाए सचिव प्रवीण उपाध्याय ने बताया नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है शीघ्र ही समस्या से निजात दिलाई जाएगी।
इस अवसर पर मौजूद महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती आभा शर्मा संस्थापक-सचिव प्रवीण उपाध्याय, सह सचिव निशेष पाराशरी, उपाध्यक्ष पुनीत जौहरी एडवोकेट, संरक्षक योगेश जयसवाल, ज्ञानेश साहू, अमित मिश्रा आदि मौजूद रहे।