चिट्ठी न पहुंचाने पर डाकिये पर 1.40 लाख का जुर्माना

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश रामपुर मुरादाबाद

चिट्ठी न पहुंचाने पर जिला उपभोक्ता फोरम ने डाकिये पर 1.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सुनवाई के दौरान उपभोक्ता फोरम ने मामले में सेवा की कमी माना और यह आदेश दिया।...

रामपुर:- उपभोक्ता फोरम ने चिट्ठी न पहुंचाने पर डाकिये पर 1.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। थाना शहजादनगर के ककरौआ गांव निवासी रामपाल से जुड़ा है। वह होम्योपैथी विभाग में कर्मचारी हैं। वर्ष 2003 में उन्होंने जिला उपभोक्ता फोरम में एक परिवाद दर्ज कराया था, जिसमें गांव के ही रहने वाले डाकिया भूकन सरन पर उनकी जरूरी चिट्ठी न पहुंचाने की शिकायत की थी। इसमें इस मामले में जिला उपभोक्ता फोरम ने डाक विभाग की सेवा में कमी मानते हुए जुर्माना लगाया था। इस आदेश के खिलाफ डाक कर्मचारी ने राज्य उपभोक्ता फोरम में अपील की। राज्य उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अख्तर हुसैन खान ने अपील को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि अपील निचली फोरम के आदेश के साढ़े छह साल बाद की गई है। अपील की सुनवाई करने के लिए उचित और युक्तिसंगत आधार नहीं है। फोरम ने 1.40 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। 

यह था मामला

रामपाल ने वर्ष 2003 में कृषि विभाग में बाबू के पद पर नौकरी के लिए आवेदन किया था। उनका कॉल लेटर पंजीकृत डाक से भेजा गया, जिसे उनके गांव में ही रहने वाले डाकिये ने यह आपत्ति लगाकर वापस भेज दिया था कि इस नाम का कोई व्यक्ति गांव में नहीं है। पीडि़त के मुताबिक गांव में इस नाम के कई व्यक्ति रहते हैं। वोटर लिस्ट और शपथ पत्रों के माध्यम से इसकी पुष्टि भी हुई थी। दरअसल, डाक कर्मचारी ने द्वेष भावना के चलते उनकी चिट्ठी नहीं पहुंचाई। उनका परिवार राजनीति से जुड़ा है। उनके भाई प्रेमपाल सिंह सैनी वर्तमान में भाजपा से जुड़े हैं और सैनी मौर्या शाक्य कुशवाहा समाज के जिलाध्यक्ष भी हैं। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.