Bihar Assembly By Election: नीतीश जाएंगे चुनाव प्रचार करने, 17 अक्‍टूबर से शुरू

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ पटना

सीएम नीतीश की चुनावी सभा 17 अक्‍टूबर से शुरू होगी। पहले दिन समस्तीपुर दरौैंदा व किशनगंज जाएंगे। 18 को बेलहर नाथनगर व सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी सभा होगी। ...

पटना:- Nitish will election campaign begins from October 17 in Bihar for Bihar Assembly By Election: बिहार में विधानसभा की पांच सीटों और लोकसभा की एक सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है। चुनाव प्रचार पर अब बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी निकलेंगे। वे 17 अक्‍टूबर से चुनावी सभा का श्रीगणेश करेंगे। पहले दिन के कार्यक्रम में उनके साथ उप मुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी रहेंगे। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 अक्टूबर से उप चुनाव के लिए प्रचार आरंभ करेंगे। दो दिनों तक वह हेलीकाॅप्टर से चुनाव प्रचार करेंगे। पहले दिन यानी गुरुवार को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी उनके साथ चुनावी सभा में रहेंगे। अगले दिन नीतीश कुमार अकेले ही कई क्षेत्रों में जाएंगे।

इस बाबत जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने बताया कि 17 अक्‍टूबर को मुख्यमंत्री समस्तीपुर लोकसभा व दरौैंदा विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उप चुनाव को लेकर चुनावी सभा करेंगे। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी उनकी सभा में रहेंगे। दरौैंदा विधानसभा के लिए 17 अक्‍टूबर को वह लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय, बगौरा के मैदान, समस्तीपुर में शिवाजीनगर प्रखंड स्थित हाई स्कूल मैदान तथा किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में कचहरी मैदान, पोठिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह पटना लौट आ

इसी तरह, 18 अक्टूबर को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे। उनकी पहली चुनावी सभा इस दिन बेलहर विधानसभा क्षेत्र स्थित झामा मैदान, बेलहर में होगी। इसके बाद वह नाथनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित सबौर प्रखंड के उच्च विद्यालय मैदान, बहादुरपुर के मैदान में चुनावी सभा करेंगे। यहां से वह सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए निकलेंगे। वहां वह उच्च विद्यालय, सिमरी बख्तियारपुर के मैदान में चुनावी सभा करेंगे। उसी दिन वह पटना लौट आएंगे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.