RGA न्यूज़ अलीगढ़
गर्भवती महिला और उनके पति व बेटे की हत्या का विरोध कर रहे बजरंग दल से पश्चिमी बंगाल सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है।...
अलीगढ़:-मुर्शिदाबाद में गर्भवती महिला और उनके पति व बेटे की हत्या का विरोध कर रहे बजरंग दल से पश्चिमी बंगाल सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। भारी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने दोषियों को मृत्युदंड व बांग्लादेशियों को देश से बाहर करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम एसीएम द्वितीय प्रवीण यादव को ज्ञापन सौंपा। 19 अक्टूबर को देशव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।
पश्चिमी बंगाल सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को दे रही बढ़ाव
कलक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि वोट की खातिर पश्चिमी बंगाल सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ावा दे रही है। ङ्क्षहदू समाज पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। हालात न बदले तो वहां दूसरा कश्मीर बन जाएगा। महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में पश्चिमी बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग के साथ प्रकरण की सीबीआइ जांच कराकर दोषियों को मृत्युदंड, घुसपैठियों का बांग्लादेश भेजने की मांग के अलावा बांग्लादेश से प्रताडि़त होकर आए ङ्क्षहदुओं का नागरिकता देने की मांग भी की गई है। मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त ने बताया कि 19 अक्टूबर को देशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा।