RGA न्यूज़ संभल
सम्भल एसडीएम ने की पहल स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत उठाया कदम जिला पंचायत राज अधिकारी और बीडीओ को दिए निर्देश। ...
सम्भल:-करवा चौथ का पर्व आज है। महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए इस त्योहार में व्रत रखती हैं। इस बार त्योहार को खास बनाने की पहल एसडीएम दीपेंद्र यादव ने की है। उन्होंने सूचना जारी की है कि जिन महिलाओं को अभी तक शौचालय उपलब्ध नहीं हो पाया है, वह इस करवाचौथ पर एसडीएम, जिला पंचायत राज अधिकारी, बीडीओ व नगर पालिका इओ के नम्बर पर सेल्फी खींचकर वाट्सएप कर सकती हैं। इसके बाद जांच होगी और शौचालय प्रशासन की ओर से मुहैया करा दिया जाएगा। बुधवार को एसडीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी, बीडीओ पवांसा व असमोली के साथ ही नगर पालिका इओ को आदेश जारी किए हैं। इसमे कहा है कि सेल्फी को चिह्नित कर प्राथमिकता के आधार पर जांच कर शौचालय बनवाए जाएं।