![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
मंडलसेरा में पाइप लाइन बदलने से पानी की दिक्कत हो रही है। लोग प्राकृतिक स्रोतों का रुख कर रहे हैं। उन्होंने जलसंस्थान से टैंकरों के जरिए आपूर्ति की गुहार लगाई है। मंडलसेरा गांव को जोड़ने वाले रास्ते में पाइप लाइनों का जाल बिछ गया था। जलसंस्थान ने पाइप लाइन हटाने का काम शुरू किया है।
पिछले दो दिन से गांव में पानी की दिक्कत शुरू हो गई है। ग्रामीण हंसी देवी, निर्मल मेहता, लक्ष्मी देवी, संगीता रावत, विनीता देवी, कमला कांडपाल, सुंदर सिंह, लक्ष्मण राम, संदीप कुमार आदि ने जलसंस्थान से टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति करने की गुहार लगाई है। जेई दीनदयाल ने बताया कि पाइप हटा दिए गए हैं। मोटी पाइप लाइन डाल दी गई है। कनेक्शन जोड़े जा रहे हैं। जल्द पानी की आपूर्ति की जाएगी।