RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बरेली
बरेली:- सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान में सचिव प्रवीण उपाध्याय एवं संरक्षक ज्ञानेश साहू के नेतृत्व में सिटी शमशान भूमि दूसरे टीले पर भगवान काल भैरवनाथ मंदिर परिसर पर स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर परिसर में सफाई की गई यहां पर बता दें भैरव नाथ जी के मंदिर पर काफी समय से सफाई योजना नहीं हुई थी काफी गंदगी फैली थी चारों तरफ घास उगी हुई थी उसको आज सर्वधर्म सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सफाई कार्यक्रम किया समस्त मंदिर परिसर को साफ किया भगवान भैरव नाथ जी का टीला आज साफ हो चुका है भगवान भैरव नाथ जी को लगभग 15 साल पहले स्थापना कराई गई थी जोकि शहद के व्यापारी उमेश मेहरोत्रा ने एवं संस्था के सचिव प्रवीण उपाध्याय ने स्थापना की थी वहीं पर मां भगवती दुर्गा भी विराजमान थी जो वहीं के खुराफाती होने मूर्ति को खंडित कर दिया था अब मां दुर्गा की शीघ्र ही नई मूर्ति लगाई जाएगी और मंदिर परिसर को भी ठीक कराया जाएगा वहां पर लाइट भी खुराफाती लोग गड़बड़ कर देते हैं जिसके कारण टीले पर अंधेरा रहता है सचिव प्रवीण उपाध्याय ने बताया दीपावली के शुभ अवसर पर भगवान भैरवनाथ के दरबार की लाइट की व्यवस्था भी कराई जा रही है भक्त गणों को अंधेरे में पूजा अर्चना करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लाइट लगाकर भक्तों की दिक्कतों का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा।
सर्वधर्म सेवा समिति ने सिटी शमशान भूमि महाकाल भैरव नाथ मंदिर के परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
Oct
19
2019
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: