RGA न्यूज़ अमेठी
संकल्प यात्रा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की शिरकत 2022 तक अन्नदाताओं की आय दोगुनी करने का वादा। ...
अमेठी:-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को सलोन में आयोजित गांधी संकल्प यात्रा में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा का उद्घाटन भी किया। साथ ही ग्राहक संपर्क पहल कार्यक्रम में भी सहभागिता की। संकल्प यात्रा का शुभारंभ सुबह 11 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से हुआ, जोकि अपराह्न दो बजे दस किमी की दूरी पर करहिया बाजार में समाप्त हुई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
ग्राम सभा रग्घूपुर के समीप स्थित एक रेस्टोरेंट में बॉब द्दारा आयोजित ग्राहक संपर्क पहल कार्यक्रम का शुभारंभ स्मृति ने किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के किसानों को बोआई से लेकर कटाई तक बैंक द्दारा उचित ऋण व्यवस्था से जोडऩे का संकल्प लिया है। संकल्प यात्रा के दौरान ही केंद्रीय मंत्री ने बैंक आफ बड़ौदा का उद्घाटन और नए भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने ब्लाक परिसर में स्वच्छता अभियान को लेकर सफाई कर्मियों को निर्देश भी दिए।
पद यात्रा के दौरान सुरक्षा की ²ष्टि से उपजिलाधिकारी आशीष ङ्क्षसह, तहसीलदार रामकुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी, सलोन कोतवाल राम आशीष उपाध्याय, डीह एसओ अनिल ङ्क्षसह मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा के क्षेत्रीय विधायक दल बहादुर कोरी, एमएलसी दिनेश ङ्क्षसह, कुंवर चंद्र प्रताप ङ्क्षसह, सुधीर ङ्क्षसह, राघवेंद्र चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष राम कुमार जायसवाल, दिनेश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष परशदेपुर विनोद कौशल, गोलू रस्तोगी समेत तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।