
RGA न्यूज़ रामपुर उत्तर प्रदेश
पुलिस की गाड़ी बिजली के पोल से टकराई जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई। ...
रामपुर: गश्त के दौरान पुलिस की गाड़ी बिजली के पोल से टकरा गई, जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई। पुलिस कर्मियों ने कूदकर जान बचाई। हादसा बुधवार देर रात बिलासपुर-केमरी मार्ग पर हुआ।
नील गाय अचानक आने से बेकाबू हुई गाड़ी
कस्बा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह केमरी मार्ग पर टीम के साथ गश्त कर रहे थे। केमरी मार्ग पर रेलवे स्टेशन के समीप गाड़ी के सामने अचानक नीलगाय आ गई । आरक्षी चालक दिनेश कुमार द्वारा नीलगाय को बचाने का प्रयास किया, जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराकर दुर्घ
टकराते ही पोल से चिंगारी निकलकर गाड़ी पर गिरी
पोल से चिंगारी निकलकर गाड़ी पर गिरी और उसमें आग लग गई। पुलिस कर्मियों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई । सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जयराम और कोतवाल माधो सिंह बिष्ट वहां पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया। फायर कर्मचारियों ने तकरीबन एक घंटे बाद जाकर आग पर काबू पाया ।
सभी पुलिस कर्मी सुरक्षित
कोतवाल के मुताबिक गाड़ी में कस्बा चौकी प्रभारी के अलावा हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, चालक दिनेश कुमार, पीआरडी जवान इकराम मियां समेत चार लोग चार लोग थे। चौकी प्रभारी के मामूली रूप से चोट आई है। बाकी सभी सुरक्षित हैं ।