![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं
बीएसए रामपाल सिंह राजपूत ने विकास क्षेत्र सालारपुर जगत उझानी के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।...
बदायूं : बीएसए रामपाल सिंह राजपूत ने विकास क्षेत्र सालारपुर, जगत, उझानी के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। नियमानुसार प्रेरणा एप पर निरीक्षण के दौरान का फोटो व सूचना भेजी। उच्च प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद माफी में रचना सरन 180 दिन के चिकित्सावकाश पर मिलीं। यहीं के प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश सागर बिना प्रार्थना पत्र अवकाश पर मिले। उनका एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। 226 के सापेक्ष मात्र 60 बच्चे मौजूद मिले। मध्याह्न भोजन पंजिका अपूर्ण मिलने पर अनियमितता की आशंका जताई जा रही है। शौचालय भी गंदा मिला। विद्यालय दियोरीजीत में अमित उपाध्याय, दीपाली राठौर, निदा हबीब बिना प्रार्थना पत्र के अवकाश पर थे। सभी का एक दिन का वेतन काटा गया है। खराब हैंडपंप की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उझानी के विद्यालय बहेड़ी में दूध का वितरण भी नहीं किया जाता। बदरपुर प्राथमिक विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया। विद्यालय में अमातुन व नीतू वर्मा दीप सजाओ प्रतियोगिता की तैयारी मिली। प्रांगण स्वच्छ था और व्यवस्थाएं अच्छी।