हादसों पर भड़के ग्रामीण, टोल प्लाजा पर हंगामा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बुलंदशहर

नेशनल हाईवे संख्या-91 के औद्योगिक क्षेत्र के चार नंबर मोड पर आए दिन हादसों को लेकर ग्रामीणों ने पहले टोल प्लाजा पर हंगामा किया।...

बुलंदशहर:- नेशनल हाईवे संख्या-91 के औद्योगिक क्षेत्र के चार नंबर मोड पर आए दिन हादसों को लेकर ग्रामीणों ने पहले टोल प्लाजा पर हंगामा किया। सुनवाई न होने पर चार नंबर मोड पर जाम लगा दिया। पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने हादसे की रोकथाम के लिए फिलहाल अस्थाई व्यवस्था कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र होकर गुजर रहे एनएच 91 का चार नंबर मोड पर हादसों का सबब बना हुआ है। मांग के बावजूद हादसे की रोकथाम को एनएचएआइ द्वारा कोई कदम नहीं उठाने व गत एक सप्ताह में तीन लोगों की मौत होने से हृदयपुर, सांवली समेत आसपास के ग्रामीणों का गुरुवार को आक्रोश फूट पड़ा। ट्रैक्टर-ट्रॉली, मैजिक लोडर वाहनों में भरकर ग्रामीण दादरी स्थित ग्राम लुहारली पर एनएचएआई के टोल प्लाजा पहुंचे और हंगामा करते हुए अफसरों को बुलाने की मांग की। टोल पर हंगामे को लेकर दादरी तहसील के अफसर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को अपनी समस्या के संबंध में अपने क्षेत्र के अधिकारियों को अवगत कराने की कहकर पलड़ा झाड़ लिया। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने चार नंबर मोड़ पर पहुंचकर जाम लगा दिया। एनएच पर जाम की सूचना पर एसडीएम रविशंकर सिंह, सीओ गोपाल चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने हादसे की रोकथाम के पहले चरण में वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का आश्वासन देकर जाम खुलाया। मौके पर जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर गुर्जर, पूर्व ब्लाक प्रमुख रनवीर अधाना, तरसेराम गुर्जर समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। बाद में एनएचएआई के स्थानीय मैनेजर डीके सिंह व ग्रामीणों की एसडीएम ने वार्ता कराई। बाद में ग्रामीण सड़क से हट गए। उधर, इस दौरान पुलिस ने एक बार लाठी भी फटकारी, जिससे ग्रामीण भड़क गए थे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.