RGA न्यूज़ धर्मशाला हिमाचल प्रदेश
धर्मशाला उपचुनाव का परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस में घमासान मच गया है। कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। धर्मशाला में पत्रकार सम्मेलन को...
धर्मशाला : धर्मशाला उपचुनाव का परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस में घमासान मच गया है। कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
धर्मशाला में बुधवार को पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कर्ण ने जहां शीर्ष नेतृत्व का उन्हें टिकट देने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व पूर्व मंत्री जीएस बाली ने अस्वस्थ होने के बावजूद उनके पक्ष में अपील जारी की और जीएस बाली अंतिम दिन प्रचार करने भी आए। हालांकि वह चाहते थे कि पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा भी उनके पक्ष में प्रचार करें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने मेरे लिए कोई प्रचार नहीं किया।
विजय इंद्र ने कहा कि सुधीर शर्मा ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें न तो मुझे बुलाया गया और न ही मेरा ओर कांग्रेस पार्टी का नाम तक लिया। यही नहीं बैठक में गुरकीरत सिंह को भी नहीं बुलाया जोकि प्रभारी हैं। उन्होंने कहा कि खबरे मिली हैं कि सुधीर शर्मा ने भाजपा का साथ दिया है। विजय इंद्र ने कहा कि जो पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और इस संबंध में हाईकमान को रिपोर्ट भी भेज दी गई है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले चुनाव में जिन कार्यकर्ताओं ने आजाद चुनाव लड़ा था, उन्होंने व्यक्ति विशेष का विरोध किया था, न कि पार्टी का। हालांकि उन्होंने इस दिशा में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से भी शिकायत करने का प्रयास किया था, लेकिन उनकी शिकायत को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचने ही नहीं दिया गया। इसीलिए उक्त नेताओं ने विरोध का यही मार्ग अपनाया लेकिन ये पार्टी हित में है कि पुराने लोग कांग्रेस से पुन: जुड़ गए हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस उपचुनाव भारी मतों से जीतेगी।
इस मौके पर दिग्विजय पुरी, सुरेश पप्पी, अरुण विष्ठ, प्रणव सचदेवा समेत अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।