
RGA न्यूज़ रामपुर उत्तर प्रदेश
एक साथ दो युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने पर रिश्तेदार भी घर पहुंच गए। दिलासा देने वालों की भी आंखें नम हो गईं। ...
रामपुर:- आला हजरत बरेली के उर्स से लौट रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक बाइक सवार युवक घायल हो गया।
स्वार क्षेत्र के गांव रुस्तमनगर निकट रायपुर निवासी 19 वर्षीय जीशन और 20 वर्षीय उमर अली आपस में दोस्त थे। गुरुवार को दोनों आला हजरत के उर्स में शामिल होने गए थे। दरगाह पर चादरपोशी कर रात में बाइक से घर लौट रहे थे। स्वार-रामपुर मार्ग पर मुरसैना के निकट स्वार की ओर से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर एक युवक था। तीनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। उमर अली की मौके पर ही मौत हो गई। दुकानदारों एवं राहगीरों की भीड़ लग गई और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच उनके परिजनों को जानकारी दी। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। जीशन की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने मुरादाबाद रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया । परिजनों में कोहराम मचा है।