RGA न्यूज लखनऊ
लखनऊ: पुलिस ने फरार चल रहे बारह हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर गैंगस्टर सहित कई संगीन मामले दर्ज है। एसओ जयदीप दुबे ने बताया कि अशोक कुमार वर्मा पुत्र मनीराम वर्मा जैनपुर मख्खापुर कोतवाली अयोध्या का निवासी है, उस पर 2017 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। उसे गिरफ्तार किया गया है।
एसओ ने बताया कि युवक 12 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। जिसके खिलाफ थाना खोडारे जिला गोण्डा सहित जिला बस्ती में लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। अशोक कुमार वर्मा को पकड़ने में थाने के एसआई मुकेश पाण्डेय, जितेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल पुलिस रवीन्द्र यादव, दिलदार अली, रामजी यादव रहे।