RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली :- सर्वधर्म सेवा समिति ने यह पहल की है की दीपावली के पर्व पर घरों की सफाई में निकलने वाली खंडित व पुरानी मूर्तियों को फेंकने से पहले कुछ सोचिए। गणेश लक्ष्मी की नई मूर्तियों को तो हम घर के मंदिर में सजा लेते है। लेकिन पुरानी मूर्तियों को हम घर के बाहर सड़क किनारे तो कभी मंदिर की दीवारों से टिका कर छोड़ देते है। ऐसे में ये मूर्तियां राहों से गुजरने वाले राहगीरों के पैरों के पास पड़ी दिखाई देती है। जिनसे एक आेर तो हमारी आस्था प्रभावित होती है आैर दूसरी ओर उन मूर्तियों का अनादर होता भी नजर आता है। जब सवाल आस्था का उठा है तो उसका रास्ता सर्वधर्म सेवा समिति ने उन तमाम धार्मिक मूर्तियों को मंदिर में एकत्रित कर एक जगह रख दिया जाए वहां से हर महीने
सर्वधर्म सेवा समिति के पदाधिकारियों ने यह जिम्मा लिया है समस्त धार्मिक मूर्तियों को विधि विधान से गंगा में विसर्जित किया जाएगा समस्त लोगों से अनुरोध है कृपया अपने घरों की मूर्तियों को जिनकी पूजा की गई है वह कूड़ा घरों में ना डालें इससे हिंदू धर्म का अपमान होता है सभी से अनुरोध है वह मंदिर के प्रांगण में रखें और हमारे इस कांटेक्ट नंबर पर फोन करें जिससे वहां से मूर्तियां उठाकर आसानी से विसर्जित हो सके आप सबका सहयोग ही इस बदलाव को लाएगा और मूर्तियां सड़क पर नजर नहीं आएंगी ना ही धर्म का अपमान होगा ना ही भगवान का निरादर। यदि आपके यहां हैं पुरानी व खंडित मूर्तियां तो हमें फोन करें
हमारा संपर्क नंबर:-9897534187, 7067024678,9359962153,9412345814