तेजतर्रार एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चार्ज संभालते ही दिखाए तेवर

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली 

बरेली: नवनवागत एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जिले का चार्ज संभाल लिया है. चार्ज संभालने के साथ ही उन्होंने एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण और अन्य अफसरों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

एसएसपी ने कहा कि चोरी या अन्य कोई भी घटना होने पर पहली जिम्मेदारी बीट कॉन्स्टेबल की होगी, इसके साथ ही उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाने के निर्देश दिए।

ऑटो वालों को अल्टीमेटम

एसएसपी ने पहला अल्टीमेटम ऑटो चालकों को दिया है। एसएसपी ने दो दिन के भीतर ऑटो चालकों को म्यूजिक सिस्टम हटाने के निर्देश दिए हैं क्योंकि ऑटो में म्यूजिक सिस्टम लगा होने से दुर्घटनाओं का अंदेशा रहता है।

साथ ही महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें होने का खतरा भी बना रहता है इसलिए ऑटो चालकों से कहा गया है कि वो दो दिन के भीतर खुद ही म्यूजिक सिस्टम हटा लें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही सड़कों पर बेतरतीब बाइक दौड़ाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बात  करते हुए कहा कि पीलीभीत की तरह ही यहां भी अनुशासन बनाए रखने के लिए सभी अभियान चलेंगे।

पहले भी तैनात रहे बरेली में

बरेली के एसएसपी बन कर जिले की कमान संभालने वाले कलानिधि नैथानी 2010 के आईपीएस अफसर हैं और हाल ही उनकी तैनाती बरेली में की गई है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले कलानिधि ने इलेक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक किया हुआ है और पुलिस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की हुई है।

इसके पहले वो एएसपी कुम्भ मेला, एएसपी सहारनपुर, कमानडेंट पीएसी 38 और नौ बटालियन, एसपी कन्नौज, एसपी फतेहपुर, एसपी मिर्जापुर और एसपी पीलीभीत रह चुके हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.