J&K: उभरते हुए उद्यमियों के लिए एसोचैम का स्टार्टअप एलीवेटर पिच कार्यक्रम जम्मू में 30 अक्टूबर को

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ जम्मू

उभरते हुए उद्यमियों को यह बताया जाएगा कि वे उद्योग कैसे स्थापित कैसे कर सकते है और इसके लिए धनराशि कैसे जुटा सकते है।...

जम्मू:- जम्मू कश्मीर में उभरते हुए उद्यमियों के लिए भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम) का 30 अक्टूबर को जम्मू मेें स्टार्टअप एलीवेटर पिच कार्यक्रम होगा। जम्मू विश्वविद्यालय में आयोजित होने यह कार्यक्रम नए स्टार्टअप बनाने में मदद करेगा और उन्हें अपने क्षेत्र में सफल उदाहरण पेश करते हुए तेजी से बढ़ने में सक्षम करेगा। एलीवेटर पिच का फॉर्मेट ऐसा है कि जूरी सदस्यों को किसी सेवा या उत्पाद के कांसेप्ट और आइडिया को समझाने के लिए प्रत्येक उद्यमी व संस्थापक को 300 सेकंड मिलते हैं। इसे देश के बारह शहरों में आयोजित किया जा रहा है। इसमें उद्याेगों के विशेषज्ञ बिजनेस, उत्पाद, मार्केटिंग के पहलुओं की जानकारी देंगे। उभरते हुए उद्यमियों को यह बताया जाएगा कि वे उद्योग कैसे स्थापित कैसे कर सकते है और इसके लिए धनराशि कैसे जुटा सकते है।

जम्मू कश्मीर में उद्यमी विकास को मिलेगा बढ़ाव

स्टार्टअप एलीवेटर पिच कार्यक्रम से जम्मू कश्मीर में उद्यमी विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे युवाओं को एक मौका मिलेगा कि वे अपना उद्याेग स्थापित कर सकें। जम्मू कश्मीर के युवा उद्यमियों को विश्व स्तरीय परामर्श देने वाले विशेषज्ञों, निवेशकों और दशकों से अहम स्थान बना चुकी प्रमुख कपंनियों के प्रतिनिधियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

एसोचैम के अध्यक्ष बालकृष्ण गोयनका के अनुसार एसोचैम स्टार्टअप लॉन्चपैड प्रतिभाशाली और महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए भारत के प्रमुख स्टार्टअप लांच कार्यक्रमों में से एक है। हमने भारत के टियर 2 और 3 शहरों में नये स्टार्टअप्स को अगले लेवल तक पहुंचने में मदद करने के लिए जाने-माने स्टार्टअप एनेबलर्स के साथ भागीदारी की है। स्टार्टअप पर एसोचैम नेशनल काउंसिल के अध्यक्ष अनिल खेतान के अनुसार जम्मू क्षेत्र के स्टार्टअप समर्थ व्यक्तियों के साथ नेटवर्किंग के लिए एसोचैम प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं और खुद के लिए व्यवसाय या धन के अवसर पैदा कर सकते हैं।

एसोचैम लॉन्चपैड स्टार्टअप एलीवेटर पिच सीरीज नए उभरते उद्यमियों के लिए एसोचैम की एक पहल है। शुरुआती दौर के स्टार्टअप्स यानी ऑपरेशन के 0-2 साल और 3 से 5 साल के ऑपरेशन वाले स्टार्टअप्स को जम्मू राउंड में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया है। जम्मू के शीर्ष तीन विजेताओं को फरवरी 2020 में दिल्ली में होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए आमंत्रित किया जायेगा।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.