RGANews
मंगलवार रात गांव मवई से प्रसूता को लेकर महिला अस्पताल आ रही एंबुलेंस शुक्लकुआं के पास मुख्य मार्ग में डिवाइडर से टकरा गई।
इसमें प्रसूता,उसका पति व आशाबहू घायल हो गई। बताया गया कि चालक नशे में धुत्त था। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची 100 डायल ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया।
मंगलवार रात मुख्यालय से सटे गांव मवई बुजुर्ग में प्रसूता मैना को प्रसव पीड़ा हुई तो गांव की आशा बहू मीरा ने फोन पर एबुंलेंस बुलवाई। रात करीब पौने 11 बजे एबुंलेंस पह़ुंची। आशा बहू ने पति राम बाबू के साथ प्रसूता को एबंुलेंस में बैठाया और जिला महिला अस्पताल के लिए रवाना हुई। इसी दौरान शुक्लकुआं के पास अचानक एबुंलेंस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में प्रसूता समेत उसमें सवार तीनों लोग घायल हो गए। प्रसूता का एक हाथ टूट गया। लापरवाही की हद तब हुई जब तीनों को घायल छोड़ एबुंलेंस चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। प्रसूता के पति ने 100 डायल को बुलवाया।
100 डायल की गाड़ी से पुलिसकर्मियों ने तीनों को जिला अस्पताल भेजा लेकिन पुलिस ने चालक की तलाश नहीं की। तीनों का अस्पताल में इलाज हुआ। पति व आशा बहू को मामूली चोंटे आई जबकि प्रसूता का एक हाथ टूटा है। इसी दौरान उसे प्रसव हुआ और एक बच्चे को जन्म दिया। जच्चा बच्चा दोनेां सरुक्षित है।महिला के पति ने बताया कि चालक नशे में धुत्त था। शुरू से ही गाड़ी लहराकर चल रहा था। तड़के मौके से एबुंलेंस भी हटा ली गई। उसने सिविल लाइन चौकी में घटना की सूचना दी है। शहर कोतवाल ने कहा तहरीर मिलेगी तो होगी कार्रवाई।