PMC Scam: खाताधारकों ने किया RBI ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूड महाराष्ट्र मुंबई

मुंबई:- पंजाब एंड महाराष्ट्र के को ऑपरेटिव बैंक यानी की पीएमसी बैंक घोटाले में लाखों लोगों का पैसा फंसा हुआ है। मंगलवार को इस बैंक के खाताधारकों न मुंबई स्थित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दोरान लोगों ने हाथों पर पोस्टल लिए हुए थे जिनपर लिखा था पीएमसी बैंक पीड़ित, इसका बाद लिखा और कितनी जिंदगियां ली जाएंगी? अभी भी नेत्रहीन बना हुआ है आरबीआई। भारी संख्या में लोगों ने यहां पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

तीन लोगों की हुई मौत

जानकारी के लिए बता दें कि पीएमसी घोटाला मामले में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है। इस दौरान  खाताधारक मुरलीधरा, गुलाटी और फत्तोमल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिवार वालों का कहना है कि पीएमसी बैंक में हुए घोटाले के बाद से ही ये लोग काफी तनाव में थे। 52 वर्षीय मुंबई के रहने वाले संजय गुलाटी जेट एयरवेज के पूर्व कर्मचारी थे। उन्होंने इस बैंक में 90 लाख रुपये जमा किए हुए थे। 

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने पीएमसी बैंत से नगदी निकालने पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक से नगदी निकालने पर रोक लगा दी है। इसे लेकर खाताधारकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इसपर सुनवाई करने से साफ इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से मना करते हुए कहा था कि याचिकाकर्ता संबंधित हाई कोर्ट में जाकर अपील कर सकते हैं। खाताधारकों ने जब विरोध प्रदर्शन किया तो आरबीआई ने पैसे निकासी की सीमा को पहले तो 10 हजार तय किया और फिर प्रदर्शन के बाद इसे 40 हजार कर दिया। जिन खाताधारकों की बैंक में लाखों रुपये जमा है उनका कहना है कि 40 हजार की रकम बहुत ही ज्यादा कम है। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.